विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2011

गुड़गांव में आईपीएस अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत

गुड़गांव: गुड़गांव में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनजीत सिंह अहलावत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मनजीत सिंह भोंडिसी के रिक्रूटमेंट सेंटर में आईजी के पद पर तैनात थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि उनकी मौत अपने अपार्टमेंट से गिरने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। घायल मनजीत सिंह को गुड़गांव के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक उनके पैरों और सिर में गंभीर चोट लगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएस अधिकारी, मौत, गुड़गांव