विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

गुजरात में महिला की 'जासूसी' मामले की तफ्तीश के लिए केंद्र गठित कर सकता है जांच आयोग

गुजरात में महिला की 'जासूसी' मामले की तफ्तीश के लिए केंद्र गठित कर सकता है जांच आयोग
नई दिल्ली:

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह के इशारे पर गुजरात में कथित तौर पर एक महिला की कथित 'जासूसी' की जांच के लिए केंद्र एक आयोग का गठन कर सकता है।

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी सेवारत या सेवानिवृत न्यायाधीश से कराने से जुड़ा एक नोट तैयार कर लिया है जिसे मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हम ऊपर से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं। एक बार हरी झंडी मिल जाने के बाद हम इसकी मंजूरी के लिए कैबिनेट का रुख करेंगे।'

सूत्रों ने कहा कि जांच आयोग अधिनियम के तहत जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया जाएगा और उसे जांच पूरी करने के लिए तीन महीने तक का वक्त दिया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात जासूसी मामला, महिला जासूसी कांड, जांच आयोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, Gujarat Snooping Case, Inquiry Commission, Narendra Modi, Amit ShaH
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com