गुजरात में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना अहमदाबाद के नारोल इलाके में शनिवार की शाम को हुई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में शाम को करीब 6 बजे आग लगी. भीषण आग पर करीब चार घंटे में काबू पाया जा सका.
जोन-6 के पुलिस उपायुक्त बिपिन अहिरे ने कहा कि कपड़े की फैक्टरी में आग बुझने के बाद चार जले हुए शव बरामद हुए. मृतकों की पहचान की जा रही है.
अग्निशामक दल के करीब एक दर्जन कर्मचारी आग की लपटों के बीच लोगों को बचाने के लिए जूझते रहे. एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
यूपी के कन्नौज में भीषण भिड़ंत के बाद बस और ट्रक जले, कई लोगों के जलकर मरने की आशंका
VIDEO : डिब्रूगढ़ में तेल की पाइप लाइन में लगी भीषण आग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं