विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

लोकायुक्त मामला : गुजरात सरकार की अर्जी मंजूर

अहमदाबाद: गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार की अपील सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंज़ूर कर ली है, और लोकायुक्त, गवर्नर और प्रधान सचिव को नोटिस जारी किया है। राज्य सरकार की अपील पर 20 मार्च से तीन दिन तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

मामला यह है कि राज्यपाल कमला बेनीवाल ने रिटायर्ड जज आरए मेहता को गुजरात का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया था, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया। इसके बाद मामला हाईकोर्ट में गया, जहां दो जजों की बेंच ने बंटा हुआ फैसला दिया। जब मामला दोबारा हाईकोर्ट पहुंचा तो सिंगल जज बेंच ने गवर्नर के फैसले को सही ठहराया। अब गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, और सरकार का आरोप है कि राज्यपाल ने सरकार की राय लिए बिना लोकायुक्त के पद पर जस्टिस मेहता की नियुक्ति कर दी, जो संविधान के खिलाफ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gujarat Lokayukta, गुजरात लोकायुक्त, Modi In Supreme Court, सुप्रीम कोर्ट में मोदी, Narendra Modi, नरेन्द्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com