विज्ञापन

'गजवा-ए-हिंद' मिशन पर फिर अल-कायदा के आतंकवादी, गुजरात ATS ने किया बड़ा खुलासा

फार्दीन शेख के पास से AQIS का जिहादी साहित्य और एक तलवार बरामद हुई. उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला जिसमें वह तलवार लहराते हुए कह रहा है, "बस यही कमी थी, अब सब पूरा हो गया.

'गजवा-ए-हिंद' मिशन पर फिर अल-कायदा के आतंकवादी, गुजरात ATS ने किया बड़ा खुलासा
  • गुजरात ATS ने अल-कायदा से जुड़े सोशल मीडिया मॉड्यूल का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों ने इंस्टाग्राम के जरिए गजवा-ए-हिंद की विचारधारा फैलाकर देश में हिंसा भड़काने की साजिश रची थी.
  • चार राज्यों में चलाए गए अभियानों में अहमदाबाद, दिल्ली, नोएडा और मोडासा से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गुजरात ATS ने अल-कायदा की भारतीय शाखा AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent) से जुड़े एक बड़े सोशल मीडिया मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए 'गजवा-ए-हिंद' की विचारधारा फैलाकर देश में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे थे.

खुफिया जानकारी से शुरू हुई कार्रवाई
10 जून 2025 को गुजरात ATS के डिप्टी SP हर्ष उपाध्याय को गुप्त सूचना मिली कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स, जैसे @sharyat_ya_shahadat, @f4rdeen_03, @_mujahideen1, @mujahideen.3, और @sefullah_muja_hid313, के जरिए देश-विरोधी और भड़काऊ सामग्री शेयर की जा रही थी. ये अकाउंट्स AQIS से जुड़े आतंकी कंटेंट, वीडियो और विचारधारा फैलाकर मुस्लिम युवाओं को आतंक की राह पर ले जाने और भारत सरकार व लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे.

चार राज्यों में ATS की कार्रवाई

ATS ने SP के. सिद्धार्थ की निगरानी में एक विशेष जांच टीम गठित की. जांच में इन अकाउंट्स के ऑपरेटरों की पहचान हुई.

  • फार्दीन शेख (फतेहवाड़ी, अहमदाबाद)
  • सैफुल्ला कुरैशी (मोडासा, गुजरात)
  • मोहम्मद फाईक (चांदनी चौक, दिल्ली)
  • ज़ीशान अली (नोएडा, उत्तर प्रदेश)
  • ATS की चार टीमें दिल्ली, नोएडा, मोडासा और अहमदाबाद में सक्रिय हुईं। दिल्ली स्पेशल सेल, यूपी ATS और स्थानीय पुलिस की मदद से चारों आरोपियों को 21 और 22 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर गुजरात ATS कार्यालय लाया गया

जांच में क्या मिला?
फार्दीन शेख के पास से AQIS का जिहादी साहित्य और एक तलवार बरामद हुई. उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला जिसमें वह तलवार लहराते हुए कह रहा है, "बस यही कमी थी, अब सब पूरा हो गया.

चारों के मोबाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से भड़काऊ वीडियो, जिहादी कंटेंट, 'गजवा-ए-हिंद' से जुड़े संदेश, काफिरों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाली सामग्री और शरिया कानून के समर्थन में पोस्ट मिले. मोहम्मद फाईक पाकिस्तान के इंस्टाग्राम अकाउंट्स @gujjar_sab.111 और @MSalauddinSiddiqui1360 के संपर्क में था.

62 सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच

पूछताछ के बाद ATS ने 25 और संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउंट्स की जांच शुरू की. कुल 62 अकाउंट्स से जुड़ा डेटा खंगाला जा रहा है.

UAPA और IPC के तहत केस

चारों आरोपियों के खिलाफ UAPA की धारा 13, 18, 38, 39 और IPC की धारा 113, 152, 196, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने चारों को 14 दिन की पुलिस रिमांड दी है, और पूछताछ जारी है. यह कार्रवाई दर्शाती है कि आतंकी संगठन सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को निशाना बना रहे हैं. गुजरात ATS की यह सफलता देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com