विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

Gujarat Election Result: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा बयान, अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ने का किया दावा

Gujarat Election Results 2022 Live Updates: एक दिसंबर को गुजरात में पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर मतदान हुआ था. बीजेपी ने सभी 182 सीट और आप ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे.

Gujarat Election Result: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा बयान, अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ने का किया दावा
Gujarat Election Results: इस साल गुजरात में 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ था.
नई दिल्ली:

Gujarat Election Results 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. आज सुबह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई है. वहीं, शुरुआती रुझानों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिलहाल काफी आगे चल रही है. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर आप है.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम (Zafar Islam) ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इन दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. 

उन्होंने कहा कि गुजरात (Gujarat Election) में हम इस बार अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इसके ही उन्होंने कहा, हमारा आकलन है कि हम 149 से भी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Election 2022) के बारे में बात करते हुए जफ़र इस्लाम ने कहा, हमारा आकलन है कि हिमाचल प्रदेश में भी इस बार कन्वेंशन बदलेगा और 1985 के बाद बीजेपी पहली पार्टी होगी जो दोबारा सत्ता में लौटेगी.

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इन चुनावों में बीजेपी के परफॉर्मेंस से हमारे हाथ मजबूत होंगे.

आपको बता दें कि एक दिसंबर को गुजरात में पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी (आप) ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा. इस साल गुजरात में 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com