राज्यसभा उप सभापति (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
GST बिल के लिये बुधवार को जबवोटिंग हो रही थी तो उस वक्त कुछ हल्के-फुल्के पल भी आये. बिल को पास कराने और संशोधनों पर वोटिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर कुल सांसदों की संख्या घटती-बढ़ती रही जिसे लेकर सांसदों ने उपसभापति पीजे कुरियन के साथ मजाक किया.
जब बिल को पास कराने के लिए पहले मत विभाजन किया गया तो कुल सांसदों की संख्या 197 थी. बिल के पक्ष में 197 वोट पड़े और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा पर जब संशोधनों पर मत विभाजन होने लगा तो पक्ष और विरोध के मत बढ़ते-घटते रहे. एक मत विभाजन के वक्त कुल सांसदों की संख्या 206 दिखाई दी. इस पर सांसदों ने कुरियन से कहा कि यह कैसे हो रहा है. पहले कुरियन ने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं जानते बल्कि सांसदों को टेक्निकल स्टाफ से पूछना चाहिए. बाद में उन्होंने कहा कि लगता है सदन में कोई जादूगर है जो नंबर बढ़ा-घटा रहा है.
असल में वोटिंग के वक्त पूरे दस सेकेंड तक अगर बटन नहीं दबाया गया तो मशीन उसे रजिस्टर नहीं करती. सांसदों की इसी गलती की वजह से संख्या में बदलाव दिख रहा था लेकिन बिल के पक्ष में प्रबल बहुमत होने के कारण प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आयी.
जब बिल को पास कराने के लिए पहले मत विभाजन किया गया तो कुल सांसदों की संख्या 197 थी. बिल के पक्ष में 197 वोट पड़े और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा पर जब संशोधनों पर मत विभाजन होने लगा तो पक्ष और विरोध के मत बढ़ते-घटते रहे. एक मत विभाजन के वक्त कुल सांसदों की संख्या 206 दिखाई दी. इस पर सांसदों ने कुरियन से कहा कि यह कैसे हो रहा है. पहले कुरियन ने कहा कि इस बारे में वह कुछ नहीं जानते बल्कि सांसदों को टेक्निकल स्टाफ से पूछना चाहिए. बाद में उन्होंने कहा कि लगता है सदन में कोई जादूगर है जो नंबर बढ़ा-घटा रहा है.
असल में वोटिंग के वक्त पूरे दस सेकेंड तक अगर बटन नहीं दबाया गया तो मशीन उसे रजिस्टर नहीं करती. सांसदों की इसी गलती की वजह से संख्या में बदलाव दिख रहा था लेकिन बिल के पक्ष में प्रबल बहुमत होने के कारण प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं