वर्ल्ड बैंक के चीफ अजय बंगा ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों से निपटने के लिए निजी क्षेत्र के निवेश पर अड़चनों को हटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि न तो सरकारों के पास और नहीं बहुपक्षीय संस्थानों के पास धन का खजाना है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की अगले सप्ताह शुरू हो रही सालाना बैठक से पहले डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लॉस श्वाब के साथ बातचीत (पोडकास्ट) में बंगा ने कहा कि दुनिया के समक्ष तात्कालिक चुनौतियां गाजा और यूक्रेन में संघर्ष है.
इसके साथ ही कई उभरते बाजारों में कर्ज की स्थिति भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.मास्टरकार्ड के पूर्व प्रमुख ने कहा कि लंबे समय में प्रमुख चुनौतियां गरीबी और असमानता के साथ-साथ पर्यावरण को लेकर भी है.
डब्ल्यूईएफ दावोस शिखर सम्मेलन में अजय बंगा होंगे शामिल
विश्व आर्थिक मंच के न्यासी बोर्ड के सदस्य की भी भूमिका निभा रहे अजय बंगा 15 जनवरी से शुरू होने वाले पांच दिवसीय डब्ल्यूईएफ दावोस शिखर सम्मेलन में प्रमुख वैश्विक नेताओं में से एक होंगे. यह पूछे जाने पर कि असमानता और गरीबी की समस्याओं का समाधान क्या हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘...समस्याओं का हल करने का सबसे अच्छा तरीका चीजों तक बेहतर पहुंच के साथ नौकरी भी है. क्योंकि नौकरियों से न केवल निश्चित आय होती है बल्कि सम्मान के साथ गरीबी के चक्र से बाहर निकलने का मौका भी मिलता है.''
टेक्नोलॉजी बदलाव लाने में सहायक
अजय बंगा ने कहा, ‘‘और मुझे लगता है कि सम्मान न केवल आर्थिक वृद्धि बल्कि मानव विकास का भी कारण है. ऐसे में हमें इसपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.''उन्होंने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी बदलाव लाने में सहायक रही है.
निजी क्षेत्र की भूमिका का जिक्र करते हुए बंगा ने कहा कि दुनिया के समक्ष जो समस्याएं हैं, उसका हल निजी क्षेत्र के बिना नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप दुनिया में केवल नवीकरणीय ऊर्जा के अनुमान को देखें, तो उसे पूरा करने के लिए हर साल अरबों डॉलर की जरूरत है. यह भविष्य में कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है.''
उन्होंने कहा कि यह काम तभी हो सकता है जब निजी क्षेत्र की पूंजी, टेक्नोलॉजी उत्पन्न करने में निजी क्षेत्र के इनोवेशन आदि का साथ हो. लेकिन निजी क्षेत्र की पूंजी के लिए जरूरी है कि उसपर उन्हें अच्छा रिटर्न मिले और इसके लिए जरूरी है कि कारोबार का अच्छा मॉडल हो.
निजी क्षेत्र के निवेश में बाधाओं के कई कारण
अजय ने निजी क्षेत्र के निवेश में बाधाओं के बारे कहा कि इसके कई कारण हैं. नियामकीय मोर्चे पर निश्चितता से लेकर किसी विशेष देश की नीतियों को लेकर निश्चितता तक.उन्होंने कहा कि विश्व बैंक उन देशों को नियामकीय और नीतिगत स्तर पर निश्चितता बनाने में मदद करने में मदद कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं