बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं और उनकी सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्में पर्यटन को बढ़ावा देती हैं और बिहार के लोगों के लिए रोजगार पैदा करती हैं, फिल्में राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को भी चित्रित करती हैं.
नीतीश ने कहा, “नवादा में शेखोदेवरा विकसित करने के अलावा राजगीर में राज्य सरकार द्वारा पहले से ही एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है. राज्य के प्राकृतिक सिनेमाई खजाने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए काफी हैं. अब बिहार में फिल्म निर्माण को सुविधाजनक बनाने और निर्माताओं को पूर्ण संस्थागत समर्थन देने की पहल की जानी चाहिए.”
इससे पहले दिन में एक बैठक के दौरान अधिकारियों ने नीतीश को बिहार फिल्म प्रचार नीति के मसौदे की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं