विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

छत्तीसगढ़ : जज के बंगले की घास चरने की दोषी बकरी छूटी, पर मालिक गया जेल

छत्तीसगढ़ : जज के बंगले की घास चरने की दोषी बकरी छूटी, पर मालिक गया जेल
घास चरने वाली बकरी...
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक जज के बंगले में बकरी घुस गई। इस घटना के बाद पुलिस ने बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मामला फिर अदालत में गया, जहां बकरी को तो छोड़ दिया गया, लेकिन उसके मालिक को जेल भेज दिया गया।

कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में फर्स्ट क्लास जुडिशल मजिस्ट्रेट एच रात्रे के बंगले में बकरी घुसने के मामले में पुलिस ने बकरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

जज के बंगले में अक्सर घुस जाती थी बकरी
जनकपुर थाने के थाना प्रभारी आर एस पैकरा ने बताया कि कस्बे में रहने वाले 40 वर्षीय अब्दुल हसन की बकरी जज के बंगले में अक्सर घुस जाती थी और वहां घास और पौधों को चट कर जाती थी। इससे नाराज न्यायधीश ने पुलिस से बकरी मालिक की शिकायत की थी।

बकरी हुई रिहा, मालिक गया जेल
पैकरा ने बताया कि सोमवार को जब बकरी दीवार फांदकर जज के बंगले में घुसी, तब न्यायधीश के चपरासी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। बाद में पुलिस बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन को थाना ले आई। पुलिस ने हसन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447 और 427 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और बकरी को छोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हसन को तहसीलदार के सामने पेश किया, जहां से उसे दो दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chhattisgarh, छत्तीसगढ़, बकरी गिरफ्तार, जज की शिकायत, बकरी, Goat Arrested, Goat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com