विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2020

पक्षी से टकराने के बाद उड़ान भर रहे GoAir के विमान में लगी 'हल्की आग', सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे गोएयर के विमान से एक पक्षी के टकराने से एक इंजन में आग लग गई.  इसके तुरंत बाद चालक दल के साथ यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

पक्षी से टकराने के बाद उड़ान भर रहे GoAir के विमान में लगी 'हल्की आग', सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा था विमान. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे गोएयर के विमान से एक पक्षी के टकराने से एक इंजन में आग लग गई.  इसके तुरंत बाद चालक दल के साथ यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. एयरलाइन के मुताबिक, यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. गोएयर के प्रवक्ता ने कहा, 'गोएयर की फ्लाइट जी-8 802 पर अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है.'

जमीन से 50 फीट ऊपर था विमान, पायलट को नहीं दिखा रन-वे और फिर...

उन्होंने कहा, 'यात्रियों को समायोजित करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है. बेंगलुरु हवाई पट्टी के बंद रहने के कारण अहमदाबाद से संशोधित प्रस्थान स्थानीय समय 13:30 बजे निर्धारित है.' इसके अलावा एयरलाइन ने कहा कि एक पक्षी के टकराने के कारण अवांछित वस्तु क्षति (एफओडी) की पुष्टि की गई है. प्रवक्ता ने कहा, 'विमान का अब गोएयर इंजीनियरिंग टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.'

VIDEO: बेंगलुरु में लैंडिंग के दौरान टला हादसा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com