विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2019

गोवा के DGP का दिल का दौरा पड़ने से निधन, दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर थे नंदा

1988 बैच के IPS अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य केंद्रशासित प्रदेश काडर के अधिकारी थे.सिंह ने बताया कि उनके निधन की सूचना मिलने से हम भी दुखी हैं.

गोवा के DGP का दिल का दौरा पड़ने से निधन, दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर थे नंदा
गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा का निधन
नई दिल्ली:

गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार तड़के निधन हो गया. वह गोवा पुलिस में डॉयरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के पद पर थे. नंदा के निधन की पुष्टि इंस्पेक्ट जनरल ऑफ पुलिस जसपाल सिंह ने की. 1988 बैच के IPS अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य केंद्रशासित प्रदेश काडर के अधिकारी थे.सिंह ने बताया कि उनके निधन की सूचना मिलने से हम भी दुखी हैं.

उन्होंने बताया कि नंदा दिल्ली के आधिकारिक दौर पर थे. इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. बता दें कि प्रवण नंदा की पत्नी सुंदरी नंदा भी पुडुचेरी की डीजीपी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: