विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

गोवा की मशहूर परफ्यूमर मोनिका घुर्डे अपने अपार्टमेंट में मृत पायी गईं, बिस्‍तर से बंधे थे हाथ-पैर

गोवा की मशहूर परफ्यूमर मोनिका घुर्डे अपने अपार्टमेंट में मृत पायी गईं, बिस्‍तर से बंधे थे हाथ-पैर
गोवा की मशहूर परफ्यूमर मोनिका (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिल्डिंग के चौकीदार को किसी के भी अपार्टमेंट में जाने की कोई जानकारी नहीं
मोनिका इसी साल जुलाई में पड़ोस के प्रोवोरिम से सांगोल्‍डा शिफ्ट हुई थी
मोनिका तीन कमरों के अपार्टमेंट में मोनिका अकेले ही किराये पर रहती थी
पणजी: मशहूर परफ्यूमर मोनिका घुर्डे गोवा के सांगोल्‍डा गांव स्थित अपने घर पर मृत पायी गईं. पुलिस ने बताया कि उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे और उनके हाथ एवं पैर बिस्‍तर से बंधे थे. पुलिस को 39 वर्षीय मोनिका की रेप के बाद हत्‍या किए जाने का शक है.

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोनिका के गले पर निशान पाए गए हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्‍या की गई है. मोनिका घुर्डे के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया जिससे मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, हमें इस घटना के बारे में बीती रात जानकारी मिली. हमें उनका वस्‍त्रहीन शरीर मिला और फ्लैट में चोरी भी हुई.

हालांकि पुलिस यह पता लगा पाने में कामयाब नहीं हो सकी क्‍योंकि तीन कमरों के अपार्टमेंट में मोनिका अकेले ही किराये पर रहती थी.

बिल्डिंग के चौकीदार ने कथित रूप पुलिस को बताया कि उसे किसी के भी अपार्टमेंट में जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की है.

मोनिका घुर्डे इसी साल जुलाई महीने में पड़ोस के प्रोवोरिम गांव से सांगोल्‍डा शिफ्ट हुई थी. सांगोल्‍डा गोवा की राजधानी पणजी से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोनिका घुर्डे, गोवा की मशहूर परफ्यूमर, गला दबाकर हत्‍या, गोवा पुलिस, गोवा, Monica Ghurde, Goa, Sangolda, Goa Murder, Perfumer Murder, Rape, Sexual Assault, Monika Ghurde Murder