विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

गोवा में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक व्यक्ति घायल

दक्षिण गोवा (South Goa )  के मोरमुगांव में कांग्रेस  (Congress) और बीजेपी सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गोवा में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक व्यक्ति घायल
चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे.  
पणजी:

दक्षिण गोवा (South Goa )  के मोरमुगांव में कांग्रेस  (Congress) और बीजेपी सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि झड़प शुक्रवार को होली समारोह के दौरान हुई और घायल व्यक्ति की पहचान बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता के पिता के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ''दोनों समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.'' मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को घायल व्यक्ति से मिलने अस्पताल पहुंचे.

सावंत ने फेसबुक पर लिखा, ''चिकालिम अस्पताल में, मोरमुगांव से हमारे कार्यकर्ता के पिता प्रदीप मायकर से मुलाकात की. चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने उनपर हमला किया है. हम हिंसा के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.''

हाल के विधानसभा चुनावों में मोरमुगांव सीट पर कांग्रेस के संकल्प अमोनकर ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री व बीजेपी उम्मीदवार मिलिंद नाइक को हराया है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com