दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल से बीते दिनों नवजात बच्ची के चोरी होने की सनसनीखेज वारदात को महज 24 घंटे में सुलझाकर नवजात बच्ची को उसकी मां से मिलवा दिया है, जिसके बाद अब बच्ची के परिजन पुलिस का लाख लाख शुक्रिया कर रहे हैं.
रोहिणी जिले के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार की सुबह पुलिस को अस्पताल से जानकारी मिली कि एक नवजात बच्ची को किसी ने चोरी कर लिया है. मामले की गम्भीरता को समझते हुए डीसीपी रोहिणी गुर इकबाल के आदेश पर एसपी ईश्वर सिंह ने सुपरविजन वाली SHO नॉर्थ रोहिणी के नेतृत्व वाली कई टीमें गठित की गई और टेक्निकल सर्विलांस और कई सीसीटीवी की जांच की. जांच के दौरान CCTV में एक महिला बच्चा ले जाते हुए दिखी और पुलिस टीमो की कड़ी महक्कत के बाद आखिरकार आरोपी महिला को धर दबोचा और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसी कोई बच्चा नही हैं और बच्चे की चाह में उसने ये कदम उठाया. पहले वो 2 दिन अस्पताल में रही और उसके बाद नवजात बच्ची कके परिजनों से नजदीकियां बढ़ाई और मौका मिलते ही बच्ची को लेकर वहां से फरार हो गई थी. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं:-
दाऊद इब्राहिम की एक प्रॉपर्टी 2 करोड़ में तो दूसरी 3 लाख में हुई नीलाम, दो की किसी ने नहीं लगाई बोली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं