केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में सीएए कानून और एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टुकड़े-टुकड़े गैंग और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि इस देश में जो काम मुगल, और अंग्रेज नहीं कर पाए वो काम ये लोग करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि देश का बंटवारा किया जाए.और इसके लिए वह देश में गृह युद्ध भी कराना चाहते हैं. खास बात यह है कि गिरिराज सिंह की यह टिप्पणी गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के ठीक बाद आई है. अमित शाह ने भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह को लेकर गुरुवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को एक समारोह में कहा, 'दिल्ली की टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सीखाया जाना चाहिए.' अमित शाह ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में DDA ईस्ट दिल्ली हब के उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.
Union Minister Giriraj Singh in Delhi: What Mughals and Britishers could not do, that Rahul Gandhi, Congress, tukde-tukde gang and Owaisi want to do. They want to divide India. They want a civil war in India. pic.twitter.com/QF79LP5bLU
— ANI (@ANI) December 26, 2019
शाह ने कहा कि करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए. अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, सिर्फ विज्ञापन देकर ये लोगों को झांसा दे रहे हैं. इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है.केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है. केजरीवाल जी ने भले ही काम नहीं होने दिया.
BJP सांसद गिरिराज सिंह का फोन उनके संसदीय क्षेत्र में चोरी, प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी या ओवैसी पर हमला बोला हो. कुछ समय पहले ही उन्होंने बहुत तीखी टिप्पणी करते हुए गांधी परिवार को निशाना बनाया था. गिरिराज सिंह ने कहा था कि ''उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.'' बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि "वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे.''
गिरिराज सिंह का गांधी परिवार पर हमला, कहा- उधार का सरनेम लेने से कोई 'गांधी' नहीं होता
बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि ''वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा.'' गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं उनकी बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर भी लगाई है. उन्होंने लिखा था कि ''यह तीनों कौन हैं?? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??''.
VIDEO: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं