विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे, अब केवल बछिया ही होंगी पैदा

गिरिराज ने कहा, अब कई लोग यह सोच रहे होंगे कि गाय की फैक्ट्री कैसी होगी. सेरोगेट मदर की एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट होगी. हम तकनीक को और ऊपर ले जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे, अब केवल बछिया ही होंगी पैदा
गिरिराज सिंह बोले- अब केवल बछिया ही होंगी पैदा
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, 'मेरे दो विजन हैं. विदर्भ में गाय छोटी-छोटी होती हैं, जो एक लीटर, दो लीटर दूध देती हैं. आने वाले दिनों में अब देश के अंदर जो गर्भाधान होगा, उससे जो बच्चे होंगे वो बछिया ही होंगी. अब मॉब लिंचिंग का सवाल नहीं होगा. जो आवारा पशुओं के रूप में हमारा जानवर उपयोगी होगा. 30 लाख डोज साल 2019-20 में इस्तेमाल की जाएंगी. साल 2025 तक 10 करोड़ डोज यूज होंगी और 10 करोड़ बछिया होंगी. अगर हम एक करोड़ डोज देते हैं तो सवा लाख से डेढ लाख करोड़ का फायदा होगा. हम गाय की फैक्ट्री लगा देंगे.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- 'जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार', कांग्रेस ने कहा- तो किसने रोका?

गिरिराज (Giriraj Singh) ने कहा, 'अब कई लोग यह सोच रहे होंगे कि गाय की फैक्ट्री कैसी होगी. सेरोगेट मदर की एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट होगी. हम तकनीक को और ऊपर ले जा रहे हैं. जो गाय दूध देने लायक नहीं होगी या छोटी बछिया होगी हम उसके अंदर 20 लीटर दूध देने वाली गाय का आईवीएफ एम्ब्रियो एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे. ऐसी क्रांति लाएंगे कि हमारे दूध की कीमत दुनिया के दूध की कीमत के बराबर नहीं होगी, दुनिया के दूध की कीमत ज्यादा होगी, हमारे दूध की कीमत कम होगी.'

तीन तलाक बिल पर चर्चा में नीतीश की पार्टी के सांसद ने गिरिराज सिंह को चुप कराया, कहा- आपका एजेंडा...

इससे पहले कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भी गिरिराज का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था, 'जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार.' इस ट्वीट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की बात कर रहे थे. 

VIDEO: पाकिस्तान से अब सिर्फ PoK पर होगी बात: राजनाथ सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com