विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2022

ग़ुलाम नबी आज़ाद नई पार्टी लांच करेंगे, NDTV को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को खारिज नहीं किया

NDTV के साथ एक खास इंटरव्यू में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इस संभावना को इंकार नहीं किया कि वो एक अलग पार्टी बना सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता चाहती है कि उन्हें मेरा लीडरशिप मिले.

क्या गुलाम नबी आज़ाद अपनी एक अलग पार्टी बनाएंगें

जम्मू:

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जम्मू कश्मीर की सियासत पर कड़ी नजर रखने वाले राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शायद गुलाम नबी अपनी कोई क्षेत्रीय पार्टी बनाएंगे ...वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शायद वो भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे. बहरहाल, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और साथ ही राजनीति में किसी तरह की भविष्वाणी भी नहीं की जाती. लेकिन NDTV को दिए एक इंटरव्यू में गुलाम नबी ने इस बात की ओर इशारा किया कि वो जरूरत पड़ने पर अपनी एक अलग पार्टी बना सकते हैं.

पिछले वर्ष दिसंबर की एक सर्द सुबह जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा कि इस अटकलबाजी में कितनी सच्चाई है कि आप अपनी नई पार्टी बना रहे हैं , तो उनका जवाब काफी गर्म था. उन्होंने कहा,”राजनीति और मौत में बहुत समानता है,,,कब क्या होगा कहा नहीं जा सकता..कुछ भी हो सकता है. फिलहाल अपनी पार्टी बनाने का इरादा नहीं है.”

लेकिन दूसरे ही सांस में वो कहते हैं कि लाखों लोग उनसे कहते हैं कि उन्हें हमारी लीडरशिप पसंद हैं..और वो हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं.”

मौजूदा नेतृत्व से अपनी  नाराजगी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा जी और राजीव जी के जमाने में माहौल ही कुछ अलग था. उन्होंने कहा कि वे दोनों आपके विचारों का सम्मान करते थे. आप उनके विचार से इत्तिफाक नहीं भी रख सकते हैं... .उन्हें मालूम होता था कि मेरा फैसला पार्टी के हित में है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com