विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

पीएम मोदी ने शपथ के दौरान ही पाकिस्तान के लिए रेड कारपेट बिछा दिया था : गुलाम नबी आजाद

पीएम मोदी ने शपथ के दौरान ही पाकिस्तान के लिए रेड कारपेट बिछा दिया था : गुलाम नबी आजाद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम जम्मू-कश्मीर पर बहस में शामिल नहीं हुए
जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं, चाहे वे आम लोग हों या सुरक्षाकर्मी
पीएम यहां-वहां बात कर रहे हैं अपने घर में ही बात नहीं कर रहे.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यसभा में चार दफा बहस हुई और लोकसभा में भी बहस हुई. पीएम अपने कमरे में मौजूद थे, लेकिन बहस में शामिल नहीं हुए. वह यहां-वहां बात कर रहे हैं अपने घर में ही बात नहीं कर रहे.

आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं, चाहे वे आम लोग हों या सुरक्षा कर्मी. आपने तो शपथ लेने के साथ ही पाकिस्तान के लिए रेड कारपेट बिछा दिया था, जिसका अंत नवाज शरीफ के निजी समारोह में शिरकत के साथ हुआ. दरअसल, काबुल दौरे से लौटते समय पीएम मोदी अचानक लाहौर उतरे वहां से वह नवाज शरीफ के यहां एक निजी समारोह में शामिल हुए. इससे संदेश देने की कोशिश की गई थी कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच एक आपसी समझ बन रही है, लेकिन बाद में स्थितियां तनाव की ओर ही बढ़ती गईं.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजाद ने कहा कि बीजेपी की राजनीति में आज से नहीं आरएसएस के टाइम से ऐसी ही है. जब देशभक्ति की बात थी, तब ये गायब थे. 1947 तक कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने लड़ाई लड़ी. इन्हें साबित करना है कि ये देशभक्त हैं, हमें नहीं.

गुलाम नबी आजाद ने अपनी यूपी यात्रा के बारे में कहा कि दिल्ली से लेकर कानपुर तक की तीन दिन की यात्रा बहुत सफल हुई. पांच मीटिंग का प्लान था, 34 मीटिंग हुईं. रात 12 बजे तक भी प्रचार किया. यूपी की जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारा दिल से स्वागत किया. राहुल जी के प्रोग्राम में भारी भीड़ जुटी. ऐसी भयंकर बारिश में भी लोग डटे रहे. 21 अगस्त से 9 अक्टूबर तक दूसरे फेज का प्रचार होगा दो ग्रुप्स बनाए गए हैं, जो 32 से 33 जिलों में जाएंगे, 9 अक्टूबर तक सभी जिले कवर हो जाएंगे.

यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर आजाद ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था नहीं, भ्रष्टाचार है. सबसे बड़ी बात है कि समाज में एकता नहीं है, इन राजनीतिक पार्टियों ने समाज के टुकड़े किए. कांग्रेस प्रयास करेगी कि सबको फिर जोड़ा जाए. यह कहना गलत होगा कि हमारे पास दलितों और बैकवर्ड क्लास का सपोर्ट नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम नबी आजाद, नरेंद्र मोदी, यूपी विधानसभा चुनाव 2016, नवाज शरीफ, Ghulam Nabi Azad, Narendra Modi, UP Assembly Polls 2016, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com