विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

गेम में हारने से हुआ नुकसान तो पैसों के लिए नाती ने कर दी नानी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि 8 जून को थाना साहिबाबाद के अर्थला शिव मंदिर के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरि प्यारी की हत्या कर दी गई थी. इस बारे में 28 जून को हरि प्यारी के बेटे अशोक कुमार ने एक शिकायती पत्र दिया था. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक महिला के नाती 20 साल के विनोद ने ही अपनी नानी की हत्या की है.

गेम में हारने से हुआ नुकसान तो पैसों के लिए नाती ने कर दी नानी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस ने एक 60 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा किया है. इस खुलासे में पता चला है कि महिला की हत्या उसके ही नाती ने की थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन गेम्स का शौकीन है और उसमें पैसे हारने के बाद उसे पैसों की जरूरत थी. महिला के पास 2 हजार रुपए थे. महिला ने देने से मना कर दिया था. जिसके बाद नाती ने अपनी नानी की हत्या कर दी थी.

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि 8 जून को थाना साहिबाबाद के अर्थला शिव मंदिर के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरि प्यारी की हत्या कर दी गई थी. इस बारे में 28 जून को हरि प्यारी के बेटे अशोक कुमार ने एक शिकायती पत्र दिया था. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक महिला के नाती 20 साल के विनोद ने ही अपनी नानी की हत्या की है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि विनोद ऑनलाइन लूडो और तीन पत्ती गेम खेला करता था, जिसमें काफी समय से वह पैसे हर रहा था. विनोद ने अपना गुजारा करने के लिए चाऊमीन और समोसे की दुकान भी खोल रखी थी. लेकिन ऑनलाइन गेम में पैसे हारने की वजह से वह उसका किराया भी नहीं दे पा रहा था. विनोद को पता था कि उसकी नानी के पास पैसे हैं. 

विनोद पैसे लेने के लिए जब अपनी नानी के पास गया तो उसकी नानी ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद विनोद ने अपनी नानी को बेड पर गिरा दिया और नानी के सीने पर घटना रखकर उनका मुंह और गर्दन दबा दी, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उसके विनोद घर में रखे उनके कुंडल और 2000 रुपए लेकर चला गया. विनोद इतना शातिर था कि उसके बाद लगातार अपनी दुकान खोल रहा था जिस किसी को शक ना हो. लेकिन पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से कुंडल भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:- 
डेटिंग ऐप से जरा संभल के! ऐसे ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग, दिल्ली पुलिस ने कर दिया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com