
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख रही है, जो उसकी विविधता और समानता दोनों में बसी है. गौतम अदाणी ने सेना के पराक्रम की जमकर तारीफ की है.
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ऐसे समय में दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख रही है, जो उसकी विविधता और समानता दोनों में बसी है. हम अपनी सेना के साथ अडिग एकजुटता में खड़े हैं और हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा में उनका पूरा साथ देंगे. इंडिया फर्स्ट, जय हिंद!"
It is in times like these that the world witnesses the true strength and unity of India, forged as much in her sameness, as in her diversity. We stand in unwavering solidarity and are committed to supporting our armed forces as they defend the soul of our motherland and the… pic.twitter.com/QZnv0LXvb5
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 8, 2025
बता दें कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किए गए पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे. अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया, क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे.
हमलों के मद्देनजर भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. भारतीय वायु रक्षा ने जम्मू एयरपोर्ट के पास लॉन्च किए गए कई ड्रोन को बेअसर कर दिया, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इस बीच, सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शाम को पाकिस्तानी वायु सेना के एक एफ-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. सूत्रों के अनुसार, एफ-16 ने सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसके पास ही उसे मार गिराया गया.
पाकिस्तान द्वारा यह हमला उसके 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने के प्रयास को विफल करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ.
सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पुष्टि की कि अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे शहर और कस्बे लक्ष्य सूची में थे. हालांकि, भारत के एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया. विभिन्न स्थानों से बरामद मलबे ने पुष्टि की कि ड्रोन और मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र से आई थीं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं