विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2012

गैंगरेप पीड़िता की मां अस्पताल में भर्ती

गैंगरेप पीड़िता की मां अस्पताल में भर्ती
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीया युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने के समय उसकी मां बेहोश हो गई। उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीया युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने के समय उसकी मां बेहोश हो गई। उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार की एक पड़ोसी विमला (नाम परिवर्तित) ने कहा, "जैसे ही शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा वह मूर्छित होकर गिर पड़ी।"

युवती के साथ इस माह की शुरुआत में एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसे बुरी तरह पीटा गया था। सिंगापुर से उसका शव लाए जाने के बाद रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद से ही देशभर में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं।

शनिवार की शाम से ही दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महावीर एंक्लेव में पीड़िता के एक रिश्तेदार के घर सांत्वना देने वाले लोग जुटने लगे थे।

ज्ञात हो कि गत 16 दिसम्बर को युवती के साथ चलती बस में दुष्कर्म किया गया था और उसे तथा उसके पुरुष मित्र को बेरहमी से पीटने के बाद दोनों को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पीड़िता को दस दिनों तक सफदरजंग अस्पताल में रखा गया था। हालत बिगड़ने के बाद उसे सिंगापुर ले जाया गया था, जहां शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, मां बीमार, Mother Sick, बस में रेप, Delhi Gangrape, Rape In Bus