विज्ञापन

Gandarbal Elections Result Live : गांदरबल से उमर अब्दुल्ला आगे, देखें स्कोर कार्ड

साल 2002 में उमर अब्दुल्ला को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अगले ही चुनाव में उन्होंने वापसी कर ली थी और 2008 में वो चुनाव जीत गए थे.

Gandarbal Elections Result Live : गांदरबल से उमर अब्दुल्ला आगे, देखें स्कोर कार्ड
नई दिल्ली:

गांदरबल सीट से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए बेहद महत्वपूर्ण सीट है. गांदरबल सीट कश्मीर की सबसे अहम सीटों में से एक रही है. 2008 के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी के काजी अफजल को 8 हजार से अधिक मतों से हराया था. इससे पहले के चुनाव में काजी अफजल ने उमर अब्दुल्ला को पराजित किया था. अब इस चुनाव में एक बार फिर काजी मोहम्मद अफजल उमर अब्दुल्ला को चुनौती दे रहे हैं. 

स्कोर कार्ड 

  • कांग्रेस-एनसी गठबंधन - 51 सीटों परआगे
  • बीजेपी - 23 सीटों पर आगे
  • अन्य - 16 सीटों पर आगे

अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने इस सीट से लड़ा है चुनाव

गांदरबल सीट से अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने चुनाव लड़ा है. साल 1977 में हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और उमर अब्दुल्ला के दादा शेख अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत मिली थी. 1983,1987 और 1996 में उमर अब्दुल्ला के पिता फारुक अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा था और उन्हें जीत मिली थी. साल 2002 में उमर अब्दुल्ला को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अगले ही चुनाव में उन्होंने वापसी कर ली थी और 2008 में वो चुनाव जीत गए थे. साल 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेस के शेख इश्फाक जब्बार इस सीट से जीतने में सफल रहे थे. 

पीडीपीनेशनल कॉन्फ्रेंसरुझान
वशीर अहमद मीरउमर अब्दुल्लाउमर अब्दुल्ला आगे

गांदरबल की सीट उमर अब्दुल्ला के लिए माना जाता है भाग्यशाली

2002 के चुनाव में मिली हार के बाद 2008 के चुनाव में उमर अब्दुल्ला को गांदरबल की सीट से जीत मिली थी. इस जीत के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की साझा सरकार में वो सीएम बनाए गए थे. इस चुनाव में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Election Results 2024 LIVE: हरियाणा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, जम्मू-कश्मीर ने NC-कांग्रेस से मिलाया हाथ
Gandarbal Elections Result Live : गांदरबल से उमर अब्दुल्ला आगे, देखें स्कोर कार्ड
Langet Results Live : लंगेट में पीडीपी-निर्दलीय नहीं एनसी के इरफान सुल्तान आगे, देखें स्कोर कार्ड
Next Article
Langet Results Live : लंगेट में पीडीपी-निर्दलीय नहीं एनसी के इरफान सुल्तान आगे, देखें स्कोर कार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com