विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

आंदोलनरत छात्रों ने एफटीआईआई के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव किया

आंदोलनरत छात्रों ने एफटीआईआई के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव किया
दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करते एफटीआईआई के छात्र (फाइल फोटो)
पुणे: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने सोमवार शाम संस्थान के निदेशक प्रशांत पाथराबे का उनके कार्यालय में घेराव किया।

छात्रों ने 2008 बैच के छात्रों की अधूरी डिप्लोमा फिल्म परियोजना के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर मौजूदा ‘‘आकलन’’ के बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांग रहे थे।

पाथराबे एफटीआईआई परिसर कार्यालय में छात्रों के साथ मौजूद थे और उन्होंने पुष्टि की कि छात्रों ने उनका घेराव किया। पीटीआई को उन्होंने बताया कि वह ‘‘सुरक्षित’’ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, एफटीआईआई, निदेशक प्रशांत पाथराबे, हिन्दी न्यूज, FTII, Director Prashant Pathrabe, Hindi News