2 मई से पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर सुबह 7:30 से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह जानकारी दी. 2 मई से 15 जुलाई तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक, इससे एक तरफ बिजली की पीक डिमांड में कमी आएगी, वहीं दूसरी तरफ जब गर्मी पीक पर होगी तो कर्मचारी और आम लोग अपने घर जा जाएंगे. इस कदम से बिजली की पीक डिमांड में कमी आएगी.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस फैसले से पीक डिमांड में 300 से 350 MW तक कमी आने की संभावना है. बिजली बोर्ड के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बज तक पीक लोड होता है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक, आम लोगों और कर्मचारियों से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक, यह तरीका विदेशों में अपनाया जाता है लेकिन भारत में यह तरीका पहली बार पंजाब में प्रयोग में लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :-
EXCLUSIVE: "हिंडनबर्ग केस में SC कमेटी ही सही विकल्प, JPC की मांग व्यर्थ" : NDTV से शरद पवार
Exclusive: "लोकतंत्र में संवाद बहुत जरूरी" - संसद में गतिरोध पर NCP प्रमुख शरद पवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं