विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

फ्रांस ने वाणी प्रकाशन की कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी को दिया 'शेवेलियर डिज आर्ट एट लेट' सम्‍मान

फ्रांस के राजदूत माथो ने कहा कि अदिति माहेश्वरी की यात्रा ने प्रकाशन उद्योग में शामिल होने की इच्छुक कई महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. 

फ्रांस ने वाणी प्रकाशन की कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी को दिया 'शेवेलियर डिज आर्ट एट लेट' सम्‍मान
हिंदी भाषा साहित्य के प्रति समर्पण के लिए अदिति माहेश्‍वरी को सम्‍मान से नवाजा गया.
नई दिल्‍ली:

भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथो ने शुक्रवार को फ्रांसीसी दूतावास में आयोजित एक विशेष समारोह में हिंदी प्रकाशक अदिति माहेश्वरी को ‘शेवेलियर डिज आर्ट एट लेट' सम्मान (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) के प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया. माहेश्वरी को यह सम्‍मान हिंदी प्रकाशन के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों और हिंदी में विश्‍व की नारीवादी आवाजों को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है. इस मौके पर फ्रांस के राजदूत माथो ने कहा कि आपकी यात्रा ने प्रकाशन उद्योग में शामिल होने की इच्छुक कई महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. 

उन्‍होंने कहा, "भारत में हिंदी भाषा के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने प्रकाशन घरानों में से एक वाणी प्रकाशन की कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी को संस्कृति मंत्रालय की ओर से ‘शेवेलियर डिज आर्ट एट लेट' सम्मान' (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया. हिंदी भाषा साहित्य के प्रति आपके समर्पण और हिंदी भाषा के पाठकों के लिए विश्व साहित्य उपलब्ध कराने की आपने पहल की है." 

Aditi Maheshwari

इस मौके पर अदिति माहेश्वरी ने कहा कि फ्रांसीसी इतिहास और विचार एक ही आदर्शों में विश्वास करते हैं और भारतीय भाषाओं, साहित्य और विचारों पर गहरा प्रभाव डालते हैं. यह बहुत सम्मान का क्षण है. फ्रांसीसियों की तरह हम भी स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों के साथ खड़े हैं.

सिमोन द बोउआर के साहित्‍य पर परिचर्चा 

सम्मान से ठीक पहले सिमोन द बोउआर के साहित्य पर एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रख्यात कवि और आलोचक अशोक वाजपेयी ने कहा, “फ्रांस की उपस्थिति ललित कला और सर्जनात्मक साहित्य के क्षेत्र में कविता और कथा साहित्य के क्षेत्र में है. हमारे समक्ष एमीजोला, ज्यां पाल सार्त्र, अल्‍बेयर कामू के उपन्यास सामने आते हैं. ऐसे ही समय में सीमोन द बोउअर की कृति द सेकेंड सेक्स हमारे सामने आती है, जो स्त्रियों से संबधित सच्चाई सामने लाती हैं.”

इस सम्‍मान से ये हस्तियां भी हो चुकी हैं सम्‍मानित 

इससे पहले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा को यह सम्मान दिया जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com