विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर मुठभेड़ों में सात आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर मुठभेड़ों में सात आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास चार आतंकी मारे गए
पुंछ में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद
गुरेज और तंगधार में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में रविवार को चार अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पहली मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में हुई. यहां सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को मार गिराया.

मारे गए आतंकियों के पास से से चार एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं. 19वीं डिविजन के कमांडर मेजर जनरल जेएस नैन ने कहा कि आतंकी जिस तरह से हथियार और गोला-बारूद लेकर आए थे, उससे लगता है कि बकरीद से पहले वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया.

दूसरी मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के पास पुंछ शहर में हुई. यहां निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में कुछ आतंकी घुस गए. पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद ये आतंकी दो गुटों में बंट गए. एक आतंकी बगल के घर में घुसकर बीमार बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया था. हालांकि सेना ने बाद में दंपति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दंपति को सुरक्षित निकालने की कोशिश में यह मुठभेड़ लंबी चली.

इस मुठभेड़ में दो अलग-अलग मकानों में छिपे कुल तीन आतंकी मार गिराए गए. वहां पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है. ये मुठभेड़ पहले पुलिस और आतंकियों के बीच शुरू हुई, बाद में सेना की टीम मौके पर पहुंची और उसने इलाके को घेर लिया. उधर गुरेज और तंगधार में भी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी मुठभेड़, जम्मू-कश्मीर, नौगाम, कुपवाड़ा, Terror Encounter, Jammu-Kashmir, Kupwada, Terrorists Killed