विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2020

टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी का 79 साल की उम्र में निधन

टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी (RK Pachauri) का निधन हो गया. आरके पचौरी 79 साल के थे. 

टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी का 79 साल की उम्र में निधन
पर्यावरणविद आरके पचौरी (RK Pachauri) का 79 साल की उम्र में निधन.
नई दिल्ली:

दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में लंबी बीमारी के बाद पूर्व TERI प्रमुख आरके पचौरी (RK Pachauri) का निधन हो गया. एक दिन पहले ही उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. पर्यावरणविद आरके पचौरी का इसी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) ने पचौरी ने निधन पर दुख व्यक्त किया है.  
 


टेरी की ओर से जारी बयान में महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, 'अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि टेरी के संस्थापक निदेशक आरके पचौरी का निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में पूरा टेरी परिवार डॉक्टर पचौरी के परिवार के साथ खड़ा है.'

2015 में पचौरी के बाद टेरी के प्रमुख बने माथुर ने कहा, 'टेरी आज जहां है, डॉक्टर पचौरी के अथक प्रयासों के कारण है. उन्होंने इस संस्था को विकसित करने और एक प्रमुख वैश्विक संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: