जनता दल (एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के प्रति 'गहरी चिंता' जतायी और कहा कि संकट के इस दौर में देश को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है. जून 1996 से अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रह चुके देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के प्रति मुझे गहरी चिंता है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. संकट के मौजूदा दौर में हमारे देश को उनके मार्ग दर्शन की आवश्यकता है.'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती सिंह की हालत स्थिर है. 87 साल के कांग्रेस नेता को बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार की शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस की राज्य इकाई के विभिन्न नेताओं ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबरें हैं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं एक अरब से अधिक भारतीयों के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिये प्रार्थना करता हूं.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं