प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न' दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है.
सोनिया गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करती हूं."
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करती हूं।" pic.twitter.com/gT6PUxqyTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
गृृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई."
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई।
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2024
आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए। चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने… pic.twitter.com/nPlLNVi12B
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता, चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के निर्णय से मैं बहुत हर्षित हूं. चौधरी साहब ने आजीवन किसानों, मज़दूरों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हित एवं कल्याण के लिए काम किया. भारत के लोकतंत्र को मज़बूत करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हें भारत रत्न देने के निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
Delighted to learn that the Government of India is going to confer ‘Bharat Ratna' on former Prime Minister, Shri PV Narsimha Rao Garu. He served the country in difficult times. His vision, statesmanship and contributions to our nation were exemplary. I thank PM Shri @narendramodi…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 9, 2024
अखिलेश यादव
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं. चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेताजी ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी. हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला. बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी, जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है. मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."
"मैं सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं। चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेताजी ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी। हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 9, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, उत्तर प्रदेश विधानसभा pic.twitter.com/dl8OZkEjvY
नितिन गडकरी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा अत्यंत आनंददायी है. किसानों के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए चौधरी जी का संपूर्ण जीवन समर्पित रहा. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का यह उचित सम्मान है। चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और चौधरी चरण सिंह जी को अभिवादन करता हूं.
Delighted to learn that Dr. MS Swaminathan Ji is posthumously conferred with the #BharatRatna🇮🇳. A stalwart in agriculture🌾 and farmers' welfare, his monumental contributions played a key role in achieving self-reliance.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 9, 2024
As an innovator and mentor, he inspired countless…
सीएम योगी आदित्यनाथ
पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है. उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की। भारत के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.
The decision to award the 'Bharat Ratna' to the renowned agricultural scientist, Dr. M.S. Swaminathan, known as the Father of the Green Revolution, is an acknowledgment of his remarkable contributions to the welfare of agriculture and farmers.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2024
This honor celebrates his…
बसपा प्रमुख मायावती
विभिन्न हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किये जाने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने खुशी जाहिर की, लेकिन साथ ही इसे दलित हस्तियों की उपेक्षा करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया...
1. वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) February 9, 2024
शिवराज सिंह चौहान
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "देश के ऐसे लोग जिनका देश की प्रगति और विकास में योगदान है उनको ये दुर्लभ सम्मान मिला है. बधाइयां भी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद."
#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "देश के ऐसे लोग जिनका देश की प्रगति और विकास में योगदान है उनको ये दुर्लभ सम्मान मिला है। बधाइयां… pic.twitter.com/mysoaLBPAZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं चौधरी चरण सिंह जी किसानों के बड़े नेता थे पूरे देश में उनका नाम था। देश और खासकर यूपी का हर किसान इस फैसले से खुश है..."
ये भी पढ़ें :- चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं