विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2021

'एंटनी बीमार, मनमोहन चुप, सलाह कौन दे रहा? तीस मार खां समझते हैं', कांग्रेस नेतृत्व पर बरसे नटवर सिंह

पूर्व विदेश मंत्री ने कांग्रेस आलाकमान के हालिया फैसलों पर नाराजगी जताई है और कहा है कि आगामी चुनावों में इनकी कोई नहीं सुनने वाला. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका के अलावा पार्टी में कोई नेता नजर नहीं आता.

'एंटनी बीमार, मनमोहन चुप, सलाह कौन दे रहा? तीस मार खां समझते हैं', कांग्रेस नेतृत्व पर बरसे नटवर सिंह
नई दिल्ली:

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Ex EAM Natwar Singh) ने कांग्रेस (Congress) में चल रही सियासी उठापटक पर चिंता जाहिर की है और पार्टी नेतृत्व को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले नटवर सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पार्टी इन राज्यों में बीजेपी को हरा पाएगी.

समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में नटवर सिंह ने कहा कि अभी तक इन राज्यों में चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने पंजाब के मुद्दे पर भी कहा कि जब पहले ही दिन से अमरिंदर सिंह कह रहे थे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बतौर मंत्री एक फाइल भी नहीं देखी, वह स्थिर आदमी नहीं है, तब भी उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया.

नटवर सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने पूछा कि इन्हें सलाह कौन दे रहा है? उन्होंने कहा, "एके एंटनी बीमार हैं. मनमोहन सिंह चुप हैं तो सलाह कौन दे रहा है. इनको ये लग रहा है कि हम तीसमार खां हैं."

पूर्व विदेश मंत्री ने कांग्रेस आलाकमान के हालिया फैसलों पर नाराजगी जताई है और कहा है कि आगामी चुनावों में इनकी कोई नहीं सुनने वाला. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका के अलावा पार्टी में कोई नेता नजर नहीं आता.

- - ये भी पढ़ें - -
* कपिल सिब्बल के घर जिसने भी की गुंडागर्दी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पार्टी : आनंद शर्मा
* कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने पर जताई चिंता, कहा – इन मामलों पर मंथन करना चाहिए
* "हम G-23 हैं, जी हुजूर-23 नहीं हैं": कपिल सिब्बल ने कांग्रेस आकाओं पर निशाना साधा"

90 वर्षीय नटवर सिंह IFS अधिकारी रह चुके हैं और मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. इन्हें गांधी परिवार का पुराना वफादार समझा जाता रहा है.

वीडियो: कैप्टन अमरिंदर सिंह का गेम प्लान क्या है? बता रहे हैं मनोरंजन भारती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com