विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

भारत के पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमास कबीर का निधन, वह 68 साल के थे

भारत के पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमास कबीर का निधन, वह 68 साल के थे
अल्तमास कबीर 68 साल के थे (फाइल फोटो)
कोलकाता: भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर का रविवार दोपहर कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 68 वर्षीय न्यायमूर्ति कबीर ने दो बजकर 52 मिनट पर अंतिम सांस ली. वह किडनी की बीमारी एवं अन्य संबंधित रुग्णताओं से ग्रस्त थे. उनके दामाद लियोन डिसूजा ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा है. न्यायमूर्ति कबीर 29 सितंबर, 2012 को प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे. वह 19 जुलाई, 2013 को सेवानिवृत हुए थे.

उनका जन्म 19 जुलाई, 1948 को हुआ था. उन्होंने 1973 में वकील के रूप में पंजीकरण हासिल किया और जिला न्यायालयों एवं कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत की. उन्हें छह अगस्त, 1990 में कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उसके पश्चात उन्हें एक मार्च, 2005 को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

उन्हें नौ सितंबर, 2005 को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनाया गया. सात साल बाद उन्हें 29 सितंबर 2012 में भारत का 39वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वह 19 जुलाई 2013 में सेवानिवृत होने से पहले 292 दिनों तक इस पद पर रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीफ जस्टिस, Chief Justice Of India, अल्तमास कबीर, Altamas Kabir, कोलकाता, Kolkata
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com