विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

सस्ती बिजली के लिए अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में खोज चाहते हैं मोदी

सस्ती बिजली के लिए अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में खोज चाहते हैं मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

ऊर्जा के सीमित संसाधन व आयात की ऊंची लागत के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सौर व पवन ऊर्जा जैसे अक्षय ऊर्जा क्षेत्रों में नवोन्मेषण व शोध पर जोर दिया जाए। इससे प्रत्येक परिवार को उचित मूल्य पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी।

मोदी ने आज यहां पहली अक्षय ऊर्जा वैश्विक निवेशक बैठक (आरई-इन्वेस्ट) को संबोधित करते हुए प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के लिए प्रचुर मात्रा में सौर ऊर्जा संपन्न 50 राष्ट्रों का समूह बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास में ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा, 'हमें काम की गति बढ़ाने की जरूरत है और इसी के साथ विकास की नए स्तर पर पहुंचने की जरूरत है और इनमें से एक क्षेत्र ऊर्जा है।'

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने अनुभव के आधार पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल सिंचाई पंप चलाने व सूक्ष्म सिंचाई के जरिये फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। उस समय नहरों के ऊपर केवल सौर पैनल न केवल बिजली उत्पादन बल्कि जल वाष्पीकरण में 40 फीसद कमी के लिए भी लगाए गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम अक्षय ऊर्जा पर ध्यान सिर्फ 'साहस' के लिए नहीं, बल्कि गरीबों के घरों तक रोशनी पहुंचाने के लिए कर रहे हैं जिससे उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके। हमारे पास तालाब हैं, क्या हम इन पर सौर पैनल पर विचार कर सकते हैं। हमने नवोन्मेषी विचार सोचने होंगे।'

मोदी ने बताया कि सौर फोटोवोल्टिक सेल्स से बिजली की लागत 20 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 7.50 रुपये प्रति यूनिट पर आ गई है। शोध और अनुसंधान से इसे और नीचे लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सौर और पवन ऊर्जा के जरिये हाइब्रिड बिजली उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। इससे पारेषण व बिजली निकासी की ढांचागत लागत में कमी आएगी।

मोदी ने अक्षय ऊर्जा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण पर भी जोर दिया जिससे रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण आज समय की जरूरत है। 'जितनी ऊर्जा हम बचाएंगे, उतनी हम अगली पीढ़ियों के लिए बचा सकेंगे। ऊर्जा पीढ़ियों के लिए ‘बचाव करने वाली’ साबित हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा वैश्विक निवेशक बैठक, Prime Minister, Narendra Modi, Solar Power, Wind Power, Renewable Energy, Renewable Energy Global Investors Meeting