राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में ‘‘बाढ़ के हालात''हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे को विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के किए जा रहे दौरे को देखना चाहिए और सीखना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक महीना (शिंदे सरकार के शपथ लेने के, जो उसने 30 जून को ली थी) होने को आया है, लेकिन मंत्रियों का कोई अता पता नहीं है. राज्य में बाढ़ की स्थिति है और किसान मुश्किल में हैं. ऐसी स्थिति में काम करने के लिए मंत्रियों की टीम जरूरी है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भरोसा है कि वे अकेले सरकार चला लेंगे. इसलिए अबतक मंत्रिमंडल विस्तार का कोई संकेत नहीं है.''
विपक्षी नेताओं द्वारा प्रभावित इलाकों के दौरे के बारे में पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री को इन दौरों पर गौर करना चाहिए और सीखना चाहिए. चूंकि ये दौरे ‘‘ बधाई '' देने के लिए नहीं है बल्कि लोगों की पेाशानी को समझने के लिए हैं. पवार ने कहा, ‘‘आप विरोधाभास को देख सकते हैं. मुख्यमंत्री को इससे कुछ सीखना चाहिए.''
मौजूदा सरकार की स्थिरता के बारे में पूछे जाने पर राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि वह ज्योतिष नहीं हैं जो इस विषय पर पूर्वानुमान लगाएं, लेकिन जब भी चुनाव होंगे पार्टी उसके लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं