विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

किरण बेदी के रोड-शो से जुड़ी 5 प्रमुख झलकियाँ

किरण बेदी के रोड-शो से जुड़ी 5 प्रमुख झलकियाँ
किरण बेदी
नई दिल्ली:

बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इसके साथ ही वे औपचारिक तौर पर बीजेपी की उम्मीदवार बन जाएँगी। नामांकन दाखिल करने से पहले किरण बेदी ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके से एक रोड-शो कर रही हैं। आईये डालते हैं एक नज़र इस रोड-शो की पाँच प्रमुख बातों पर:

1. कृष्णा नगर से अपने रोड-शो के दौरान किरण बेदी एक खुले जीप पर मालाओं से लदी खड़ी हैं। जीप में बीजेपी के कई बड़े नेता उन्हें घेरे खड़े हैं। इनमें प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पद के बीजेपी उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन हैं जिनकी मौजूदगी कहीं ना कहीं ये बताने के लिए रखी गई है कि पार्टी में सब ठीक है। हर्षवर्धन पिछले चुनाव में कृष्णानगर सीट से ही चुनाव जीत चुके हैं।

2. रोड-शो शुरु करने से पहले किरण बेदी ने एक ट्वीट के ज़रिये दिल्ली से अपने जुड़ाव की बात की, ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ''ये वो शहर है जिसने मेरे दिल को तब अपना बना लिया था, जब मैं 14 साल की उम्र में टेनिस खेला करती थी, दिल्ली से मेरा दिल का रिश्ता है।'' बेदी का रोड-शो सब-डिविज़नल मैजिस्ट्रेट के दफ्तर पर जाकर खत्म होगा जहाँ से वे नामांकन दाखिल करेंगी।

-------------------------------------------------

देखें वीडियो

-------------------------------------------------

3. किरण बेदी नामांकन दाखिल करने के लिए आज सुबह नौ बजे अपने घर से निकलीं। ये रोड-शो तकरीबन 4 घंटे चलेगा जिसमें, 7 किमी की दूरी तय की जाएगी। इस समय किरण बेदी का रोड-शो कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र में चल रहा है। उनके साथ पार्टी दिल्ली बीजेपी के प्रमुख नेता जिनमें विजय गोयल, हर्षवर्धन और सांसद महेश गिरि समेत कई अन्‍य लोग मौजूद हैं।


4. रोड-शो की शुरुआत में किरण बेदी ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा को माला पहनाई। उन्होंने कहा कि दिल्‍ली की बीजेपी सरकार दुनिया के लिए उदाहरण पेश करेगी। उन्होंने मंत्रालय के सभी विभागों के लिए श्‍वेत पत्र लाने की भी बात कही। रोड-शो के दौरान भी किरण बेदी लोगों से मिलते हुए बातें कर रही हैं और उन्हें बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के लिए परचा दाखिल करने का आज आख़िरी दिन है।

5. रोड-शो शुरु करने से पहले किरण बेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''मीडिया मेरे पीछे आया है, मैं फोटो खिंचवाने के लिए नहीं निकली। मैं 60 साल के काम 6 दिन में नहीं कर सकती, एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने वादा किया कि एक भी दिन जाया नहीं किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को कृष्णानगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किरन बेदी ने एलान किया था कि वो गृह विभाग अपने पास रखेंगी और शिक्षा विभाग भी उनके पास ही रहेगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com