विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2013

पांच शराबियों ने मेरी कार पर हमला किया : बीजेपी नेता वाणी त्रिपाठी

नई दिल्ली: बीजेपी की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात शराब के नशे में धुत पांच लोगों ने उनकी कार पर हमला किया और उनके साथ बदसलूकी की। वाणी त्रिपाठी चितरंजन पार्क के पास कार से अपने घर जा रही थीं।

वाणी का कहना है कि एक स्कॉर्पियो कार में सवार पांच लोगों ने उनकी गाड़ी से टक्कर होने के बाद नीचे उतरकर बदतमीजी की और उनकी कार में जबरन घुसने की कोशिश की।

वाणी के मुताबिक उन्होंने अपनी कार को अंदर से लॉक कर लिया, तो वे शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगे। वाणी का कहना है कि अगर उन्होंने खुद को कार के भीतर लॉक नहीं किया होता, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। मौके पर पुलिस के पहुंचने तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। हालांकि पुलिस का बयान वाणी के दावों पर सवाल उठा रहा है। पुलिस का कहना है कि एक स्कॉर्पियो कार ने वाणी की कार को टक्कर मारी थी, लेकिन रात में ही मामला रफा-दफा हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाणी त्रिपाठी, बीजेपी नेता वाणी त्रिपाठी, वाणी त्रिपाठी से बदसलूकी, Vani Tripathi, BJP Leader Vani Tripathi, Vani Tripathi Attacked
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com