विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2012

बरेली : जश्न में फायरिंग ने ली मासूम की जान

बरेली: सुप्रीम कोर्ट और शासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी जश्न में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक नहीं लग रही है। बरेली के थाना बिशारतगंज में चेयरमैन रियाज अंसारी के शपथ ग्रहण समारोह में हुई फायरिंग में नौ वर्ष के लड़के की मौत हो गई।

शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम और सीओ भी मौके पर मौजूद थे लेकिन उनकी मौजूदगी में ही चुनाव जीतने की ख़ुशी में चेयरमैन के समर्थक फायरिंग कर रहे थे जिसके चलते एक मासूम  बच्चे महताब की जान चली गई। अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक महताब की माँ मेहरो निशा का कहना है कि तमाम लोगों के बीच हो रही हवाई फायरिंग की चपेट में महताब के आने के बाद वहां कोहराम मच गया, वरना पुलिस प्रशासन को उससे पहले फायरिंग रुकवाने का होश नहीं था।

घटना की लीपा-पोती में लगा प्रशासन इसे महज दुर्घटना बता रहा है जबकि उसके पास इस बात का कोई जबाब नहीं है कि ऐसे समारोह में रोक के बाबजूद हथियार क्यों लाने दिए गए और आरोपी दानिश को पकड़ लेने से ही क्या एक घर का बुझा हुआ एकलौता चिराग फिर जल उठेगा।

अब प्रशासन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कर अपना दामन पाक साफ़ करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में डीएम ने व्यस्तता के चलते बात करने से इनकार कर दिया और पुलिस के पास जाने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bareilly Firing, Firing During Victory Procession, जीत का जश्न, जश्न में फायरिंग, फायरिंग में बच्चे की मौत, Child Killed In Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com