विज्ञापन

सलमान खान के घर फायरिंग का मामला: क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए पिस्टल और जिंदा कारतूस

Salman Khan House Firing Case : सलमान खान घर के बाहर फायरिंग मामले में इस्तेमाल एक बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस सूरत के तापी नदी से बरामद किया है.

सलमान खान के घर फायरिंग का मामला: क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए पिस्टल और जिंदा कारतूस
Salman Khan House Firing (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान घर के बाहर फायरिंग मामले में इस्तेमाल हुई बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस सूरत के तापी नदी से बरामद किया है. पुलिस को तापी नदी से दो बंदूक, 3 मैगजीन और 9 कारतूस मिली है. सूत्रों के अनुसार आरोपीयो  के पास 2 गन थी, गोली दोनों को चलानी थी, लेकिन एक ने ही गोली चलाई. पुलिस ने इस मामले में अभी तक लगभग 8 से 10 लोगों से पुछताछ कर चुकी है.

बीते 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग की गई थी. हालांकि फारिंग करने वाले शूटर्स अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. घटना को अंजाम देते समय दोनों शूटर्स ने अपना चेहरा छिपा रखा था ताकि सीसीटीवी में उनको पहचाना न जा सके. दोनों ने अपना हेलमेट उतार कर टोपी पहनी थी, जिसकी वजह से पास के सीसीटीवी में दोनों के चेहरे कैद हो गए. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ दिया था. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस को आधारकार्ड के काफी मदद मिली.

पुलिस ने दोनों शूटर्स को ऐसे धर दबोचा

दोनों आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन भी साथ रखा था. ऐसे में सीसीटीवी और मोबाइल फोन की डिटेल की मदद से पुलिस को एक नंबर का पता चला जिससे कई बार फोन हुए थे.उस नंबर की मदद से पुलिस का काम आसान हो गया और नंबर की लॉकेशन को फॉलो करते हुए पुलिस ने 36 घंटों के अंदर दोनों को दबोच लिया. 

ये भी पढ़ें:- 

'INDIA' बनाम NDA : महाराष्ट्र की महाभारत में कौन मारेगा बाजी? पिछले 4 लोकसभा चुनाव के Analysis से समझें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
सलमान खान के घर फायरिंग का मामला: क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए पिस्टल और जिंदा कारतूस
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com