दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में स्थित आर्मी बेस अस्पताल (Army Base Hospital) में मंगलवार तड़के आग लग गई. दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग तड़के करीब 3.50 बजे लगी. सूचना मिलने के तुरंत बाद, आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों (fire engines) को सेवा में लगाया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने कहा, "दिल्ली छावनी क्षेत्र के बेस अस्पताल (Hospital) में भीषण आग लग गई हैं. आग में चिकित्सा उपकरण (Medical Devices) क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
Fire breaks out at Base Hospital in Delhi Cantt area. Several fire engines have reached the spot. Fire was reported in the ICU store room on the ground floor. No casualties have been reported so far, further details awaited: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 9, 2023
विस्तृत जानकारी का इंतजार है.......
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं