प्रतीकात्मक तस्वीर
हुबली:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अभी जोरों पर है, मगर उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है. कर्नाटक बीजेपी के पूर्व चीफ और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रहलाद जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक जिले में अपने भाषण के दौरान हुबली इलाके के सदरसोफा की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी.
कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी के लिए अभी सब कुछ सही नहीं चल रहा है. पिछले दिनों जहां अमित शाह ने अनजाने में सिद्धारमैया बोलने के बदले येदुयेरप्पा की सरकार को सबसे भ्रष्ट कह दिया था, वहीं बाद में उनके एक ट्रांसलेटर ने मोदी सरकार को लेकर गलत बयान दे दिया था.
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे.FIR registered against Pralhad Joshi, BJP MP from Dharwad, 'for comparing Sadarsofa area of Hubbali with Pakistan', in a speech he made in the district #Karnataka
— ANI (@ANI) March 31, 2018
कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी के लिए अभी सब कुछ सही नहीं चल रहा है. पिछले दिनों जहां अमित शाह ने अनजाने में सिद्धारमैया बोलने के बदले येदुयेरप्पा की सरकार को सबसे भ्रष्ट कह दिया था, वहीं बाद में उनके एक ट्रांसलेटर ने मोदी सरकार को लेकर गलत बयान दे दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं