विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

'महिलाओं को रेप में सहयोग देना चाहिए', फिल्मकार के बयान पर लोगों का फूटा गुस्सा, बोले - रेपिस्टों के साथ फांसी पर लटकाओ इसे....

फिल्मकार डेनियल श्रवण ने रेप पीड़िताओं को लेकर एक शर्मनाक सलाह दी. इसके मुताबिक, ''महिलाओं को अपने साथ कंडोम रखना चाहिए और रेप में सहयोग करना चाहिए.''

'महिलाओं को रेप में सहयोग देना चाहिए', फिल्मकार के बयान पर लोगों का फूटा गुस्सा, बोले - रेपिस्टों  के साथ फांसी पर लटकाओ इसे....
'महिलाओं को कंडोम रखकर रेपिस्टों का सहयोग करना चाहिए ताकि उनकी जान बच सके'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्मकार डेनियल श्रवण का रेप पर शर्मनाक बयान
'महिलाओं को रेप में सहयोग देना चाहिए'
फिल्मकार के बयान पर लोगों का फूटा गुस्सा
नई दिल्ली:

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 26 साल की पशु चिकित्सक से गैंगरेप और फिर जिंदा जलाकर हत्या की खबर सुन हर कोई स्तब्ध है. इस गैंगरेप और हत्या को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, सोशल मीडिया पर इन दरिंदों को जल्द से जल्द मौत की सज़ा देने की मुहिम जारी है. लेकिन इस बीच एक फिल्ममेकर ने ऐसा बयान दिया, जिससे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. 

दरअसल, फिल्मकार डेनियल श्रवण ने रेप पीड़िताओं को लेकर एक शर्मनाक सलाह दी. इसके मुताबिक, ''महिलाओं को अपने साथ कंडोम रखना चाहिए और रेप में सहयोग करना चाहिए.'' डेनियल श्रवण ने फेसबुक पर लिखा, ''महिलाओं को कंडोम साथ रखना चाहिए और पुलिस को फोन करने के स्थान पर खुद की जान बचानी चाहिए.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''महिलाओं को रेपिस्टों के साथ सहयोग करना चाहिए और दुष्कर्मी को कंडोम देना चाहिए, ताकि उनकी हत्या नहीं हो.''

फिल्मकार के बयान को पढ़ने के बाद हर कोई स्तब्ध है. देश को झकझोर देने वाले पशु चिकित्सक से गैंगरेप की खबरों से वैसे ही हर तरफ रोष है, लेकिन इस फिल्मकार के शब्दों के बाद लोग और भी हैरान हैं कि ये किस तरह की सोच है? 

ट्विटर पर इस फिल्ममेकर को लेकर लोगों में काफी गुस्सा दिखा और उन्होंने कमेंटक जरिए डेनियल श्रवण को मुंहतोड़ जवाब दिया. बता दें, इस फिल्मकार की फेसबुक पोस्ट अब डिलिट हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: