विज्ञापन
This Article is From May 29, 2020

गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 372 नए मामलों के साथ आंकड़ा 15,944 तक पहुंचा

अहमदाबाद जिले में शुक्रवार को 253 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 11,597 हो गई.

गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 372 नए मामलों के साथ आंकड़ा 15,944 तक पहुंचा
अहमदाबाद:

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 तक पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा, इसी अवधि में कोविड-19 के 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 980 मरीज जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 608 मरीज को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 8,609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, अहमदाबाद जिले में शुक्रवार को 253 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 11,597 हो गई. जबकि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में 18 मरीजों की मौत हो गई.

गुजरात का कोविड-19 आंकड़ा इस प्रकार है :
संक्रमित : 15,944, नए मामले : 372, मौत : 980, ठीक हुए : 8,609, इलाज जारी : 6,355, अब तक नमूनों की जांच हुई : 2,01,481.

पूरे देश की बात करें तो यहां कोरोनावायरस का संक्रमण काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 1,65,799 हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 7466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 175 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अभी तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 71 हजार 106 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश में पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. यह पहली बार है कि मामलों की संख्या 7 हजार के आंकड़ों को पार कर गई है. वहीं बात करें रिकवरी रेट की तो आपको बता दें कि यह 42.88 फीसदी पर पहुंच चुका है.

हिफाजती उपकरणों में घोटाला ?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 372 नए मामलों के साथ आंकड़ा 15,944 तक पहुंचा
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com