विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में जूनियर और सीनियर्स में मारपीट, जमकर हुआ हंगामा

रैगिंग के चलते छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद छात्रों का एक गुट प्रदर्शन करने लगा और कार्यवाही की मांग पर अड़ गया.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में जूनियर और सीनियर्स में मारपीट, जमकर हुआ हंगामा
पुलिस ने छात्रों को शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन दिया. (सांकेतिक फोटो)

झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को उनकी समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन देकर शांत कराया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में हो रही रैगिंग के चलते छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद छात्रों का एक गुट प्रदर्शन करने लगा और कार्यवाही की मांग पर अड़ गया. पुलिस ने मामले को शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-

अगले दो दिनों तक इन राज्यों के लोग शीत लहर और कोहरे की मार झेलने को हो जाएं तैयार, UP में स्कूलों का Time बदला
"आप कभी अकेले नहीं रहेंगे" : यूक्रेन को पैट्रियाट डिफेंस सिस्टम देकर बोला अमेरिका, ज़ेलेंस्की बोले-"नहीं झुकेंगे"
चीन में कहर का कारण बने ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BF.7 के चार मामले भारत में भी मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: