विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

किसानों को गेहूं की बढ़ी अंतरराष्ट्रीय कीमतों का फायदा मिलना चाहिए : भूपेंद्र हुड्डा

हुड्डा ने कहा, ‘‘हरियाणा के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में वृद्धि का लाभ मिलना चाहिए. कीमतें प्रति क्विंटल 3,000 से 3,500 रुपये तक पहुंच गयी हैं.’’

किसानों को गेहूं की बढ़ी अंतरराष्ट्रीय कीमतों का फायदा मिलना चाहिए : भूपेंद्र हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
झज्जर:

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को यहां कहा कि हरियाणा के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की बढ़ी कीमतों का फायदा मिलना चाहिए. हुड्डा ने कहा, ‘‘हरियाणा के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में वृद्धि का लाभ मिलना चाहिए. कीमतें प्रति क्विंटल 3,000 से 3,500 रुपये तक पहुंच गयी हैं.'' दरअसल, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कई देश भारत तथा अन्य देशों से गेहूं का आयात कर रहे हैं. यूक्रेन में गेहूं की बहुत पैदावार होती है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में इस मौसम में जल्दी लू चलने के कारण गेहूं के उत्पादन में प्रति एकड़ पांच-दस क्विंटल तक कमी आयी है और सरकार को किसानों को मुआवजा देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस देना चाहिए. हरियाणा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि किसानों की फसल की लागत में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मौसम और महंगाई के कारण खेती की लागत में काफी वृद्धि हुई है. कांग्रेस सरकार के दौरान उर्वरकों, बीज, दवाओं या खेती उपकरणों पर कोई कर नहीं लगाया गया लेकिन भाजपा सरकार ने इन सभी चीजों पर भारी कर लगाया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हरियाणा को पड़ोसी देशों के मुकाबले सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता था. अत: राज्य की सीमा पर हर पेट्रोल पम्प पर ‘किफायती ईंधन' के विज्ञापन वाले बोर्ड लगे होते थे. लेकिन अब दिल्ली समेत कई पड़ोसी राज्यों में डीजल सस्ता है. इससे किसानों की लागत बढ़ गयी है.'' हुड्डा ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर झज्जर में विकास की गति धीमी करने और जिले में बड़ी परियोजनाएं लाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार के दौरान एम्स, रेलवे लाइन, मेट्रो लाइन जैसी प्रमुख परियोजनाएं झज्जर में लायी गयीं, लेकिन भाजपा और भाजपा-जजपा सरकार के दौरान यहां ऐसी कोई परियोजना नहीं आयी. बल्कि सड़कों की हालत ऐसी हो गयी है कि लोगों को गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ती है.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा राज्य बिजली संकट का सामना कर रहा है जबकि उसके पास ‘‘कांग्रेस कार्यकाल के दौरान लगाए गए बिजली संयंत्रों के कारण'' जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा करने की क्षमता है.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राज्य सरकार क्षमता के अनुसार बिजली पैदा नहीं कर रही है और इससे राज्य में बिजली का गंभीर संकट पैदा हो गया है.'' सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के बारे में पूछने पर हुड्डा ने कहा कि वह राज्य के हित के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘एसवाईएल का पानी हरियाणा का अधिकार है और यह हमें मिलना चाहिए.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com