विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में आज इन रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद, निकलने से पहले जान लें

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को 24वें दिन में प्रवेश कर दिया. दिल्ली के सीमाओं पर किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में आज इन रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद, निकलने से पहले जान लें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को 24वें दिन में प्रवेश कर दिया. दिल्ली के सीमाओं पर किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. शनिवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ अलर्ट जारी किये हैं, अगर आपको इन रास्तों से जाना है तो इस खबर पर ध्यान देना होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघु बॉर्डर की तरफ जाने वाले सड़क को बंद कर दिया है. इसके अलावा औचंडी, पिआऊ मनियारी, मंगेश बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली वालों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए कुछ वैकल्पिक मार्गों को सुझाया है. अगर आपको इस तरफ किसी आवश्यक काम से जाना था तो आप लामपुर, साफियाबाद सबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर की तरफ से गुजर सकते हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच 44 की तरफ से आप लोग न जाएं. इसके अलावा जो लोग हरियाणा की तरफ जाएंगे वो लोग झरोदा सिंगल रोड, दऊराला, कापसहेड़ा, बदूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर की तरफ से गुजर सकते हैं. वहीं, टिकरी बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. टू व्हीलर्स और पैदल चलने के लिए झटीकरा बॉर्डर को खुला रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com