दिल्ली में आवासीय अपार्टमेंट के मालिकों को खुशियों की सौगात देते हुए शहरी विकास मंत्रालय ने 'फ्लोर एरिया रेशियो' (एफएआर) बढ़ा दिया है।
शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 750 से 1000 वर्ग मीटर वाले भूखंडो के मामले में एफएआर 150 फीसदी से बढ़ाकर 200 फीसदी कर दिया गया है जबकि 1000 मीटर से अधिक वाले भूखंडों के मामले में इसे 120 फीसदी से बढ़ाकर 200 फीसदी किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के इस सिलसिले में प्रस्ताव को शहरी विकास मंत्री ने मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने दिल्ली में आवासीय इलाकों के लिए ग्राउंड कवरेज को भी बढ़ाने को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि एफएआर बढ़ने से कुल निर्मित क्षेत्र में समानुपातिक वृद्धि होगी जिससे उसी भूखंड पर अधिक लंबे चौड़े कमरे या फर्श का मार्ग प्रशस्त होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं