
CLAIM यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस को थानों में इफ्तार पार्टी का आयोजन करना पड़ता था.
FACT CHECK बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र का अप्रैल 2022 का है. सोलापुर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने एक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.
सोशल मीडिया पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वायरल है. यूजर इसे यूपी का बताते हुए कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पुलिस थाने में आयोजित इफ्तार में खाना परोस रही थी. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह महाराष्ट्र के सोलापुर का वीडियो है. सोलापुर शहर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर सोशल उर्दू प्राइमरी स्कूल के 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों के लिए एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. उत्तर प्रदेश में 2012-2017 के बीच अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी की सरकार थी. तब सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन होता था.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सत्ता का मद और अधिकारियों की अहमियत. जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश मुख्यमंत्री था. तब पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी का आयोजन पुलिस कर्मियों को करना पड़ता था,'

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है
*सत्ता का मद और अधिकारियों की अहमियत ..*
— Chetan Tyagi (@CetanaG99942) March 15, 2025
जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में ..
अखिलेश मुख्यमंत्री था
तब पुलिस थाने में
इफ्तार पार्टी का आयोजन
पुलिस कर्मियों को करना पड़ता था ..👆🏻 pic.twitter.com/d6dLgQMV4v
फैक्ट चेक बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सिराज नूरानी नाम के यूजर द्वारा 30 अप्रैल 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. सिराज ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सोलापुर पुलिस कमिश्नर ने उर्दू माध्यम के छात्रों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन कर समाज के लिए एक अच्छी मिसाल कायम की.'
Solapur police commissioner hosts Iftar party for Urdu medium students, sets a good example for the society#IftarParty #SolapurPolice #UrduStudents pic.twitter.com/7AKLnbSc92
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 30, 2022
मुम्बई टाइम्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 1 मई 2022 को अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया कि सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर सोशल उर्दू प्राइमरी स्कूल के 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों के लिए एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि बैजल ने छात्रों को अपने घर पर अपने निजी पक्षी अभयारण्य को देखने के लिए आमंत्रित किया था, क्योंकि वह पक्षियों के शौकीन हैं और उनके पास विभिन्न नस्लों के लगभग 100 पक्षी हैं. इस दौरान उन्होंने देखा कि ज्यादातर छात्र रमजान के इस पवित्र महीने में अपने उपवास का पालन कर रहे हैं. इसी बात ने उन्हें अगले दिन इफ्तार पार्टी आयोजित करने के लिए प्रेरित किया. आयोजन में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छात्रों को खाना परोसा और उनके साथ वक्त साझा किया.
आवाज वॉइस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला इफ्तार पार्टी आयोजन था. सोलापुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 29 अप्रैल 2022 को इस इफ्तार पार्टी से संबंधित एक तस्वीर शेयर की थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, ‘सोलापुर शहर पुलिस आयुक्त के निवास पर बच्चों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.' (मराठी से हिंदी अनुवाद)
सोलापूर शहर पोलीस आयुक्त साो यांचे निवासस्थानी लहान मुलांचे रोजा इफ्तार पार्टीचे आयोजन करण्यात आले... pic.twitter.com/HcG20gk51R
— Solapur City Police - सोलापूर शहर पोलीस (@solapurpolice) April 29, 2022
यह खबर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं