
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयपुर के पास हिंगोनिया में दो हफ्ते में 500 गायों ने जान गवाईं
वसुंधरा राजे ने ट्वीट पर बताया कि अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई
पशुपालन मंत्री ने अपने हाथों से गायों को खाना खिलाया
शनिवार को राजस्थान सरकार ने एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया और लापरवाही के चलते दो वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया. गौरतलब है कि पिछले महीने पगार बढ़ाने के मांग को लेकर हिंगोनिया गौशाला के 250 कर्मचारी (जो कॉन्ट्रैक्ट पर थे) हड़ताल पर चले गए थे. इस वजह से गायों के ठिकानों के सफाई नहीं हो पाई, न ही उन्हें ठीक से खाने को मिल पाया, इनमें से कई गाय तो भूख से मर गई, वहीं कई गायों के पैर भारी बारिश की वजह से कीचड़ और गोबर में फंस गए.
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
पीएम मोदी का गौरक्षकों पर दिया बयान
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
कर्मचारियों को पगार नहीं मिली
इस लापरवाही से मारी गई गायों की आधिकारिक गिनती जारी नहीं हुई है लेकिन शेड को साफ करने के लिए आए स्वयंसेवियों का कहना है कि बीते दो दिन में उन्होंने गायों के 90 कंकाल बाहर निकाले हैं और उनकी संख्या अभी और भी है. गौशाला में करीब 8 हज़ार गायों के लिए जगह है और सरकारी पशु चिकित्सक डॉ देवेंद्र कुमार यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि ज्यादातर गायें बीमारी से नहीं भूख से मरी हैं.
गौशाला के चेयरमैन भागवत सिंह देवल का कहना है कि 'वजह यह है कि ज्यादातर कर्मचारियों को मई से पगार नहीं मिल रही थी और बिना मजदूरों के इस समस्या का समाधान कैसे हो सकता है?' इस गौशाला का सालाना बजट 20 करोड़ हैं. कर्मचारियों की पगार इसलिए अटकी हुई थी क्योंकि जयपुर नगर निगम और गौशाला में सफाई के लिए जिस फर्म के ज़रिए मजदूर बुलाए जाते हैं, इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
'कहां है गौरक्षक'
इस हादसे के बाद पशु पालन मंत्री प्रभू लाल सैनी भी गायों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया 'मैं एक किसान और चरवाहा हूं, जो गाय नहीं खा रही हैं, उन्हें मैंने खुद खिलाया है, उन्हें पानी दिया है, जो पड़ी हुई हैं उन्हें मैंने खड़ा किया है.' उधर पीएम मोदी ने अपने पहले टाउन हॉल ने ज्यादातर गौ रक्षकों को असामाजिक तत्व बताते हुए कहा कि गौरक्षा के नाम पर दुकान चलाने वालों पर उन्हें गुस्सा आता है.
इधर राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा कि 'कहां है गौरक्षक, अब वह कीचड़ में फंसी गायों को क्यों नहीं निकाल रहे, वह काम जो हमारे कार्यकर्ता कर रहे हैं.' राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस वारदात का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से 10 अगस्त तक इस बाबत रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है कि 20 करोड़ का सालाना बजट होने के बावजूद क्योंकि कर्मचारियों की तनख्वाह रोकी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौशालाएं, हिंगोनिया, गौ रक्षा, गौरक्षक, पीएम मोदी टाउनहॉल, Cow Shelter Jaipur, Hingonia Cow Shelter, PM Modi Townhall, GauRaksha