विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2015

हरियाणा में ऑपरेशन के बाद 14 लोगों की आंखों में संक्रमण

हरियाणा में ऑपरेशन के बाद 14 लोगों की आंखों में संक्रमण
पानीपत:

एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा यहां कराए गए मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कम से कम 14 लोगों ने आंखों में 'संक्रमण' की शिकायत की।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज कहा कि हरियाणा सरकार ने इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए और प्रभावितों के इलाज में आने वाला खर्च वहन करने का वादा किया।

पानीपत के सिविल सर्जन इंद्रजीत धनखड़ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, '11 मार्च को एनजीओ समाज सेवा समिति द्वारा एक स्थानीय अदालत में कराए गए मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कुल 19 मरीजों में से, 14 की आंखों में संक्रमण हो गया।' उन्होंने कहा कि 40 से 80 वर्ष आयुवर्ग के मरीजों को कल रात इलाज के लिए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया।

सर्जन ने कहा, 'पीजीआई डॉक्टर बता पाएंगे कि उनकी दृष्टि ठीक है या नहीं' यह पूछे जाने पर कि क्या एनजीओ ने आंखों के शिविर के लिए पहले से इजाजत ली थी, धनखड़ ने कहा कि उनके पास किसी तरह की अनुमति नहीं थी।

उन्होंने कहा, 'खामियों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और चिकित्सकीय विशेषज्ञों सहित तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो एक दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोतियाबिंद ऑपरेशन, पानीपत, आंखों में संक्रमण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, Cataract Operation, Haryana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com