विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

लंदन : विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई के बीच बजे फायर अलॉर्म, खाली कराया गया कोर्ट रूम

माल्या के वकील की ओर से दलील दी गई थी कि भारतीय जेलों में विजय माल्या की जान को खतरा हो सकता है.

लंदन : विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई के बीच बजे फायर अलॉर्म, खाली कराया गया कोर्ट रूम
भगोड़ा घोषित किए गए विजय माल्या ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: 9000 हजार करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुका पाने के मामले भगोड़ा घोषित किए गए भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई के दौरान लंदन के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट फायर अलार्म बजने लगे जिससे कोर्ट रूम को तुरंत खाली करा दिया और सुनवाई रोक दी गई. गौरतलब है कि आज भारत सरकार की ओर से इस बात पर दलील दी जाएगी कि भारत में कैदियों की हालत कई देशों की तुलना में बहुत बेहतर है.  लंदन के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट को बताया जाएगा कि कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है और जान को खतरे की माल्या की आशंका भ्रम फैलाने की कोशिश है. इससे पहले माल्या के वकील की ओर से दलील दी गई थी कि भारतीय जेलों में विजय माल्या की जान को खतरा हो सकता है. इसके साथ ही वकील ने भारतीय जेलों में मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले भी पेश किए.

यह भी पढ़ें :  विजय माल्या और ललित मोदी के प्रत्यर्पण मामले में भारत ने ब्रिटेन से मदद मांगी

मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित होने पर विजय माल्या को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के जरिये भारत ब्रिटेन की अदालत को इस बारे में सूचित करेगा.

VIDEO : प्रत्‍यर्पण मामले में माल्‍या को 4 दिसंबर तक जमानत


 भारत सरकार की ओर से लंदन की अदालत को बताया जाएगा कि माल्या को कोई खतरा नहीं होगा. उसे आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च स्तर की सुरक्षा है. अधिकारी ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर माल्या प्रत्यर्पण से बचना चाहता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com